हालांकि इसकी जिक्र पिछले कई महीनों से हो रही है.
हालांकि कुछ महीने पहले ही आनंद मोहन के बेटे अंशुमान आनंद ने मीडिया को बयान दिया था कि उनके बड़े भाई चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं और वो आरजेडी में ही रहेंगे. मां भी आरजेडी में रहेंगी. रही बात पिता की तो पटना में एक रैली होगी उसके अनुकूल देखा जाएगा कि आगे क्या करना है.बता दें कि आनंद मोहन पूर्व सांसद रह चुके हैं. 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. ऐसे में आनंद मोहन की नीतीश कुमार से यह मुलाकात अहम हो सकती है. हालांकि सीएम आवास में जाने से पहले पत्रकारों ने आनंद मोहन से प्रश्न करना चाहा लेकिन बिना कुछ बोले वो चले गए.
बता दें कि जेल से निकलने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन निरंतर लोगों के बीच जा रहे हैं. कई जगहों पर वह प्रोग्राम भी कर चुके हैं. नीतीश कुमार से भी कई बार भेंट हो चुकी है. नीतीश कुमार 27 अक्टूबर 2023 को आनंद मोहन के गांव पंचगछिया भी गए थे. नीतीश कुमार ने आनंद मोहन के दादा स्वतंत्रता सेनानी राम बहादुर सिंह एवं चाचा पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी की मूर्ति का अनावरण किया था.