विशेष निगरानी इकाई के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर आय से अधिक ज्यादा संपति मामले बड़ी कारवाई की गई है.
वहीं, सीवान में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा कैश बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मिथलेश कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं. वहीं, बिहार के 3 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. पटना में 2 स्थान और सीवान में छापेमारी चल रही है. अभी भी छापेमारी की जारी है. निगरानी की टीम कई घंटो से सीवान स्थित शिक्षा पदाधिकारी के आवास के कमरे में जांच कर रही है. निगरानी विभाग के डीएसपी अभय कुमार ने बताया कि निगरानी थाना में कांड संख्या 36/23 दर्ज किया गया था. शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार विरुद्ध गोपनीय जांच भी की गई थी. आज वारंट लेकर उनके सीवान आवास, पटना आवास और दफ्तर में छापेमारी की जा रही है. इनके विरुद्ध आय से अधिक ज्यादा संपत्ति का मामला सामने आया था. इसके बाद 3 डीएसपी समेत 6 लोगों की टीम जांच करने आई है. डीएसपी ने बताया कि हालांकि अभी शिक्षा पदाधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. अभी उनके विरुद्ध जांच चल रही है.