बताया जा रहा है कि फगु यादव दूध का व्यवसाय करता था और प्रतिदिन मंझौली से ट्रेन पर दूध लेकर फतुहा दूध मंडी में आता था. आज भी राजगीर दानापुर पैसेंजर ट्रेन से वह दूध लेकर फतुहा स्टेशन उतरा. ट्रेन 3 नंबर पर प्लेटफार्म पर लगी. फगु दूध का गैलन को अपोजिट साइड 4 नंबर प्लेटफार्म पर रखकर वह दूध मंडी की तरफ जा रहा था. इस क्रम में उसने कुछ लोग को देखकर भागने लगा.
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार फगु भागने लगा और पीछे 2 की संख्या में आए दोषी उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी प्रारंभ कर दी.
फगु को चार से पांच गोलियां मारी गई, जिससे उसकी घटनास्थल पड़ी मृत्यु हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों दोषी को बाइक से आए थे और 6 नंबर प्लेटफार्म के पास बाइक लगाए हुए थे. दोषी वारदात को अंजाम देकर तुरंत बाइक से फरार हो गए. प्रथम दृष्टया घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. हालांकि जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया है.