इसी कारण से अब वहां पर दबाव बनाने के लिए है वह कई कदम उठाएंगे.
एबीपी न्यूज़ से बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने साफ तौर पर बोला कि एनडीए गठबंधन में अब नीतीश कुमार की कोई जगह नहीं है क्योंकि अब उनके पास जो वोट कभी हुआ करता था वह भी उनके साथ नहीं है. इस प्रश्न पर कि अगर ललन सिंह हटते हैं तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक चौधरी होंगे या कौन होगा? इस पर बोला कि यह तो नीतीश कुमार तय करेंगे लेकिन, ललन सिंह का जाना लगभग तय है.
बता दें कि 29 दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. राष्ट्रीय परिषद की भी इसी दिन बैठक होगी. सियासी गलियारों में ऐसी खबरें चल रही हैं कि ललन सिंह ने त्यागपत्र दे दिया है. बैठक के बाद त्यागपत्र पर फैसला हो सकता है. हालांकि जेडीयू के कई नेता इस बात को खारिज कर चुके हैं. विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी ने साफ बोला है कि उन्हें ऐसी कोई खबर नहीं है.