संवाद
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तर बिहार व इसके आसपास इलाकों में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके प्रभाव से उत्तरी भागों के 15 शहरों में घने कोहरे को लेकर यलो अर्लट जारी किया गया है।वहीं, पांच व छह जनवरी को पटना सहित दक्षिण मध्य भागों के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद व दक्षिण पश्विम भागों के बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ ,औरंगबााद, अरवल जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है।बुधवार को उत्तर पश्चिम भागों के पूर्वी व पश्विम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, उत्तर मध्य भागों के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया में घना कोहरे की चेतावनी है।