पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीयू 16 सीटों पर जीती थी,
कुल मिलाकर 17 सीटों पर हमलोग लड़े थे."अशोक चौधरी ने अपने पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार की एक बड़ी पिक्चर शेयर की है जिसके साथ लिखा गया है, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास एक बड़ा जन-आधार है, एक बड़ा चेहरा हम लोगों के पास है, नीतीश जी जिस गठबंधन में भी रहे हैं उसका पलड़ा भारी रहा है." बता दें कि इसके पहले केसी त्यागी, विजेंद्र प्रसाद यादव और विजय कुमार चौधरी जैसे जेडीयू के बड़े नेताओं ने 17 सीट पर अपना दावा रखा है. अब अशोक चौधरी ने सहयोगी दलों को साफ संदेश दे दिया है.जेडीयू 17 सीटों पर अड़ी है. कांग्रेस 9 से 10 सीटें मांग रही है. वामपंथी दलों में भाकपा की 3 और भाकपा (माले) की तरफ से 5 सीटों की दावेदारी सामने आई है. ऐसे में देखा जाए तो आरजेडी के सामने बड़ी चुनौती है कि सीटों का निर्णय कैसे हो पाता है. जेडीयू ने भी साफ बोल दिया है कि कांग्रेस और अन्य दल आरजेडी से सीटों का हिसाब करें.