दोनों नवजात बच्चियों को बक्सर से लाया गया था.
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह एकाएक दोनों बच्चियों की तबीयत खराब हुई और जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. बक्सर जिले की दोनों बच्चियों की अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हालांकि इस मामले में विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आए. इसके बाद विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के द्वारा आरा सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम करने की गुहार लगाई गई, लेकिन एक बच्ची दो माह और एक बच्ची की उम्र तीन माह होने के वजह से स्थानीय चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने से मना करते हुए पटना रेफर कर दिया.वहीं, दोनों बच्चियो के मृत्यु मामले भोजपुर के डीएम राज कुमार ने बताया कि दोनों नवजात शवों का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में होगा. आरा शहर के दक्षिणी रमना रोड स्थित रेड क्रॉस बिल्डिंग में संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में मेडिकल टीम सभी नवजात शिशुओं की जांच करने जाएगी. घटना के बाद मेडिकल टीम गठित की गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि नवजात शिशुओं की जांच न्यायिक दंडाधिकारी करेंगे. बता दें कि आरा के दत्तक केंद्र में कुल 11 बच्चे हैं जिसमें बक्सर जिले के 8, सासाराम जिले के दो और भोजपुर जिला का एक बच्चे सम्मिलित है. इन 11 बच्चों में से दो बच्चियों की मृत्यु हो गई.