मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के दिन बिहार में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को लेकर हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह रूद्र ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है पत्र में मांग किया गया है कि बहुसंख्यक हिंदुओं के भावनाओं को देखते हुए 22 जनवरी को पूरे बिहार में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए साथ ही साथ सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की जाए पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी को देव दीपावली मनाने का आह्वान किया गया है। हिंदू शिव भवानी सेना ने बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में हिंदू देवी देवताओं पर की गई टिप्पणी को लेकर प्राथमिक की भी दर्ज कराई है साथ ही साथ राजद के विधायक फतेह बहादुर के द्वारा माता सरस्वती पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई गई है। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह रूद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार से मांग की है कि 22 जनवरी को ऐतिहासिक शौर्य दिवस बनाने के लिए बिहार सरकार बड़ी पहल कर बहुसंख्यक हिंदुओं का सम्मान करें।