मध्य रात्रि में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई.
आग इतना तेज अचानक फैली कि नीरज अपने परिवार के साथ घर से बाहर नहीं निकल पाया. इस घटना में परिवार के चार सदस्यों की जलकर मृत्यु हो गई. बछवारा थाना क्षेत्र के हरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी नीरज कुमार और पत्नी कविता देवी सहित उनके 2 मासूम पुत्र लव और कुश सभी इस आग के चपेट में जिंदा जलकर खाक हो गए.स्थानीय लोगों के माध्यम से थाना को घटना को जानकारी दी गई. थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता में जुट गए. फायर बिग्रेड को जानकारी दी गई, लेकिन तब तक पूरा परिवार आग के भेंट चढ़ चुका था. वहीं, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि देर रात्रि मोबाइल पर जानकारी मिली थी. जानकारी मिलते ही मेरे द्वारा फायर बिग्रेड को सूचित किया गया. मृतक में नीरज कुमार और उनकी पत्नी कविता देवी का शव पता चल गया है. वहीं, दोनों पुत्र लव जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष थी और कुश की उम्र लगभग 3 वर्ष थी, जिसका शरीर पूरी तरह खाक हो गया.