भोजपुर एसपी ने बताया कि मृतक के चाचा विनोद कुमार सिंह ने कत्ल को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी,
जिसमें उन्होंने दोषी के साथ 500 रुपये को लेकर विवाद की बात बताई थी. एसपी ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद जांच टीम का गठन किया गया. साथ ही, नामजद दोषी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने हत्याकांड के मुख्य दोषी अजय महतो को गिरफ्तार कर लिया. घटना में उपयोग की जाने वाली खून लगी टी-शर्ट भी बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोषी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. महज 500 रुपये के विवाद में कत्ल किए जाने की बात अभी तक सामने आई है. एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में यह बात आई है कि 10 जनवरी की रात्रि मोहन सिंह उर्फ छोटक अपने घर में था. इस क्रम में दोषी अजय पटेल उसे बुलाकर ले गया. गांव के पश्चिम बगीचे के पास दोनों ने मिलकर पार्टी की. इस क्रम में जब मोहन अत्याधिक नशे में धुत्त हो गया तो अजय ने टी-शर्ट से गला घोंटकर उसकी कत्ल कर दी.
भोजपुर एसपी ने बताया कि कत्ल के बाद दोषी ने अपने हाथ के नाखून से उसकी दोनों आंख फोड़ दी और शव को तेलहन के खेत में छुपा दिया. अजय महतो की निशानदेही पर पुलिस ने बारा-बसंतपुर गांव के खेत से खून लगा टी-शर्ट बरामद किया. टी-शर्ट पर लगे खून की जांच-पड़ताल कराई जाएगी.