रेलवे में कम वैकेंसी निकलने को लेकर पटना सहित राज्य के कई जिलों में पिछले दो दिनों से बवाल हो रहा है. मंगलवार (30 जनवरी) को पटना में भी अभ्यर्थियों ने घंटों प्रदर्शन किया. रेलवे के अभ्यर्थी एएलपी और तकनीशियन की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे. अब इसको लेकर रेलेव की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है.पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने बोला है कि इस बार जनवरी में वैकेंसी निकाली गई है. 2025 से निरंतर प्रत्येक साल रेलवे में वैकेंसी निकाली जाएगी. इसके साथ ही कोरोनाकाल के वजह से 2018 के बाद से वैकेंसी नहीं निकल रही थी तो उसको देखते हुए 3 साल की छूट भी दी गई है. जिनकी उम्र बढ़ चुकी है उनके लिए यह लाभ होगा.इससे पहले 2018 में एएलपी और तकनीशियन के 64371 पदों पर भर्ती निकली थी. यह भर्ती आईटीआई के विभिन्न ट्रेंड्स के लिए थी. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने बताया कि आवश्यकता के हिसाब से लोको पायलट की भर्ती निकाली गई है ताकि रिक्त पदों को भरा जा सके. उन्होंने बताया कि हम लोग रिक्तियों के अनुसार बहाली निकालते हैं. इनमें कुछ प्रमोशन पर भरे जाते हैं. कुछ बहाली की जाती है. जिन अभ्यर्थियों में यह भ्रांतियां हैं कि अधिक पद खाली थे उसे दूर करने की आवश्यकता है.
कहा गया कि साढ़े 6 हजार के करीब लोको पायलट के पद खाली थे.
इनमें कुछ प्रमोशन से भरे गए हैं. अभ्यर्थियों का बोलना था कि रेलवे ने बताया था कि 20 हजार के करीब खाली स्थान है लेकिन 5600 ही बहाली निकाली गई है. महाप्रबंधक ने बोला कि भर्ती की समस्याओं पर सिर्फ विचार ही नहीं उसका समाधान भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हर 6 महीने पर चेक किया जाता है. पिछले साल 16000 से अधिक वैकेंसी निकाली गई थी जिसमें 8000 के आसपास नियुक्ति की गई थी. अब रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से हर वर्ष सभी पदों पर नियुक्ति की तैयारी की जा रही है.बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पद के लिए 5697 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से प्रारंभ है. आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी है. आवेदकों का चयन सीबीटी के आधार पर होगा. हालांकि, इतनी कम सीटों पर भर्ती निकाले जाने से अभ्यर्थी अप्रसन्न हैं. अभ्यर्थियों का बोलना है कि अचानक वैकेंसी निकाली गई और तुरंत परीक्षा की तारीख भी एलान कर दी गई है.