बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बोला कि डीएम की तरफ से मिलर स्कूल मैदान का निर्देश मिल चुका था.
हम लोग पेमेंट भी कर चुके हैं, लेकिन जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के ही मैदान को कब्जा करके रखा है. डीएम को खाली कराना चाहिए था. अंत में हम लोग सड़क पर ही प्रोग्राम करने जा रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बोला, "मिलर स्कूल मैदान को खाली करना था लेकिन अभी तक खाली नहीं किया गया, यही गुंडागर्दी है. हम तो बार-बार बोलते रहे हैं कि बिहार के लोकतंत्र के लिए नीतीश कुमार जी ने मजाक बनाया है."बता दें कि जातीय गणना के अनुसार 36 प्रतिशत के करीब अतिपिछड़ा की आबादी है. जननायक कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा समाज से आते हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए इस बार की कर्पूरी ठाकुर की जयंती विशेष बन गई है. बीजेपी समेत सभी पार्टियां इसे भुनाने में जुट गई हैं.