परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली सूचना के अनुकूल सभी मजदूर 4 महीने ही काम की तलाश में मुंबई गए थे. उन्हें औरंगाबाद स्थित दस्ताने फैक्ट्री में काम मिला तो मुंबई से निकल गए. रविवार की रात्रि को फैक्ट्री में एकाएक उस वक्त आग लग गई जब मजदूर और आसपास के लोग सोए हुए थे. कई लोगों को भगाने का मौका भी नहीं मिला और आग के बीच में कई मजदूर फंस गए. फैक्ट्री में आग कैसे लगी? इसको लेकर अभी तक सूचना नहीं मिली है.मृतक मजदूरों की पहचान हो गई है. वे मधुबनी के बाबूबरही और लगनिया प्रखंड के रहने वाले थे. मरने वालों में बाबूबरही के महबूब अली, लगनिया प्रखंड के मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद कैसर और मोहम्मद इकबाल सम्मिलित हैं. इस घटना से सभी मजदूरों के परिवार में तहलका मच गया है. स्थानीय लोगों के अनुकूल संबंधित थाना की पुलिस ने मृत मजदूरों के परिवार को घटना की जानकारी दी. नए वर्ष के पहले दिन ऐसी दर्दनाक घटना की खबर से इलाके में मातम छाया हुआ है. मधुबनी पुलिस ने परिवार वालों को मदद करने का आश्वासन दिया है.