वहीं अख्तरुल ईमान ने चुनावों को लेकर बोला कि उन्हें ईवीएम पर भरोसा है भी और नहीं भी है,
कहीं पर यह सही कार्य करती है और कहीं पर नहीं. राज्य सरकार पर आक्रमण बोलते हुए कहा कि सत्ता के लोग एआईएमआईएम को इंडिया गठबंधन में सम्मिलित होने नहीं देना चाहते, यह समझते हैं कि अगर इनको गठबंधन में सम्मिलित किया तो इन्हें अगली पंक्ति में जगह देनी पड़ेगी. टोपी और चादर पहन लेने वाले नेताओं पर गौर करो किसी ने बाबरी मस्जिद तोड़ी है तो वहीं लालू-नीतीश ने मिलकर हमारी कयादत की मीनारें तोड़ी हैं. हम इसे माफ नहीं कर सकते.अख्तरुल ईमान ने यह बयान सीवान पहुंचने पर एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के क्रम में दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की कत्ल को लेकर दुख जताया. उनके परिवार वालों को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की सरकार से मांग की है.