कहते-कहते इन लोगों ने रिवॉल्वर निकाल लिया और गोली चला दी.
गोली चलते ही मुकेश ने सिर घुमा लिया. गोली जाकर दुकान में बैठे रामशरण चौहान को लग गई.इस गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे और कार सवार युवकों की पकड़कर खूब जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों की पिटाई से कार सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई. दो जख्मी हैं जिनका उपचार चल रहा. उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से किसी की पहचान नहीं हो पाई है.
इस पूरे मामले में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि तीन लोगों की मृत्यु हुई है. दो का उपचार कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान मौके पर कैंप कर रहे हैं. मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इस मामले में पुलिस पूरी घटना की सूचना एकत्रित कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय भी मौके पर आए. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची हैं.