हीटर से पुआल में आग लग गई.
जब तक मां की नजर जाती, तब तक टोकड़ी में लगी आग से नवजात की जलकर मृत्यु हो गई थी. घर में भी आग लग गई.इस हृदय विदारक घटना के बाद सोनबरसा प्रखंड के मयूरवा गांव के लोग भी शोक में हैं. सोमवार को हुई इस घटना ने सबको हैरत में डाल दिया. परिवार वाले कुछ बोलने की स्थिति में नहीं लगे. इस घटना को लेकर गांव वालों ने बताया कि जल कर मृत्यु का शिकार बनने वाला नवजात गांव के राधेश्याम साह का पुत्र था. सोनबरसा थानाध्यक्ष शंभुनाथ प्रसाद ने बताया कि अखबार के माध्यम से घटना की सूचना मिली है. परिजन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. ना ही पोस्टमार्टम कराया गया है.बताया जाता है कि मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को ठंड से बचाने के लिए बिजली से संचालित हीटर को जलाकर मासूम के बगल में रख दिया था. इसी हीटर के ताप से टोकड़ी में रखे पुआल में आग लग गई और यह बड़ी घटना घट गई. घटना के बाद से ही परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.