अपराध के खबरें

बिहार में राजनीतिक खलबली के बीच सीएम नीतीश से एकाएक मिलने पहुंचे तेजस्वी, किन बातों पर हुई वार्तालाप?


संवाद 


सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों बिहार के साथ-साथ देश की सियासत में काफी सुर्खियों में हैं. इसके साथ ही उनके बदले तेवर को लेकर बिहार की सियासत में भूचाल मचा हुआ है. इन सब के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश से मुख्यमंत्री आवास पर जाकर गुरुवार को भेंट की. करीब 45 तक दोनों के बीच वार्तालाप हुई. जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश से आज तेजस्वी यादव मिले. इस भेंट को बहुत अहम मानी जा रही है. बोला जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात पर जिक्र हुई है.सामने एक ओर सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं तो दूसरी तरफ नीतीश को 'इंडिया' गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की भी जिक्र है. इसको लेकर 'इंडिया' गठबंधन की ऑनलाइन बैठक होने वाली थी, लेकिन बैठक कैंसिल हो गया. 

वहीं, बीजेपी इल्जाम लगा रही है कि जेडीयू तोड़कर लालू-तेजस्वी को सीएम बनाएंगे. 

इन सब के बीच सीएम नीतीश कुमार के तेवर भी बदले हुए हैं. 'इंडिया' गठबंधन में नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आ रही थी. इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से त्यागपत्र दे दिया और नीतीश कुमार फिर से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं.बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की थी. बोला जा रहा है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास आए और नीतीश कुमार से भेंट की थी. इस क्रम में दोनों नेताओं के बीच करीब 30 से 40 मिनट तक की वार्तालाप हुई थी. वहीं, दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार की नाराजगी की भी खबरें आई थी. बोला गया था कि मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने को लेकर नीतीश अप्रसन्न हैं. बाद में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने किसी भी प्रकार की नाराजगी से मना किया था.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live