मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। बिहार की राजधानी पटना के मलाही पकरी चौक के पास अवस्थित डॉक्टर अश्वनी ईएनटी एंड कॉस्मेटिक हॉस्पिटल में 25 जनवरी से 27 जनवरी तक तीन दिवसीय राइनोप्लास्टी पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें राइनोप्लास्टी सर्जन महाराष्ट्र डॉक्टर विकास कुलकर्णी सीनियर कंसल्टेंट इएनटी एनएमसीएच डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा डायरेक्टर अश्विनी ईएनटी एंड कॉस्मेटिक हॉस्पिटल डॉक्टर अश्वनी कुमार वर्मा समेत कई ख्याति प्राप्त चिकित्सकों ने भाग लिया। इस सेमिनार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिकित्सकों ने राइनोप्लास्टी क्या है राइनोप्लास्टी कैसे किया जाता है क्या-क्या रिस्क है इसमें ठीक होने में कितना समय लगता है सांस लेने में दिक्कत आ रही है तो क्या इसका सर्जरी हो सकता है कैसे व्यक्ति पता लगेगा कि उसे इसकी जरूरत है क्या आवाज को भी प्रभावित करता है और कितना खर्च आता है इन सवालों का जवाब दिया। चिकित्सकों ने बताया कि आमतौर पर इसकी सुविधा फिलहाल बिहार में डॉ अश्वनी ईएनटी एंड कॉस्मेटिक हॉस्पिटल में उपलब्ध है जिस पर अनुमान 80 हजार से 1.5 लाख तक का खर्च आता है काफी सुरक्षित तरीके से इलाज किया जाता है इसमें नाक की सुंदरता भी बढ़ती है और कई बीमारियों से निजात भी मिलता है यह जीरो रिस्क वाली सर्जरी है। पटना के इस हॉस्पिटल में काफी हाईटेक तरीके से पूरी व्यवस्था की गई है। आयोजित कार्यक्रम में हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉक्टर अश्वनी वर्मा तथा डॉक्टर अचला वर्मा भी उपस्थित थे। अस्पताल की निदेशक डॉक्टर अचला वर्मा ने बताया कि ईएनटी से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज इस अस्पताल में हाईटेक तरीके से उपलब्ध है। अश्विनी ईएनटी एवं कॉस्मेटिक हॉस्पिटल की डायरेक्टर अंचला वर्मा ने आगे कहा कि ईएनटी और कॉस्मेटिक संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज सबसे अत्याधुनिक तकनीक के साथ होता है। इलाज के लिए अमेरिका इजरायल फ्रांस और इटली से अत्याधुनिक मशीन और लेजर मंगवाए गए हैं।