बिहार के मुंगेर से एक चकित कर देने वाला मामला बुधवार (03 जनवरी) को सामने आया है. जानकर आप भी बोलेंगे कि एकतरफा प्यार में ऐसा भी होता है? मामला लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का है. गोविंदपुर के सिरफिरे आशिक नीतीश कुमार ने पड़ोस के गांव की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के भाई का अपहरण कर लिया. उसने लड़की के भाई से बोला कि वह अपने परिवार वालों को बोले कि पांच लाख रुपये दे दें नहीं तो उसकी बहन को पहुंचा दें.हालांकि ग्रामीणों के प्रयत्न से सिरफिरे आशिक के चंगुल से अपहृत को मंगलवार (02 जनवरी) की देर रात्रि ही सकुशल बरामद कर लिया गया. ग्रामीणों ने अपहरण करने वाले युवक और उसके दोस्त को पकड़ लिया. पोल में बांधकर खूब जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी बनाया. उसके पास से एक कट्टा भी मिला है. पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने हथियार समेत स्थानीय थाने की पुलिस को सौंप दिया.बताया जाता है कि सिरफिरे आशिक के वजह से छात्रा का भाई अपनी बहन को धनबाद (मौसी के घर) छोड़कर गांव लौट रहा था. इसी क्रम में मसुदन स्टेशन से 03434 डाउन क्यूल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन से हथियार के बल पर उसका अपहरण कर लिया गया. मंगलवार की देर रात्रि घटना की जानकारी पर अपहृत के परिजन सहित स्थानीय गांव वाले ने लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत लखना गांव से अपहृत को अपहरण करने वालों के चंगुल से मुक्त कराया.
इस मामले में पीड़ित परिवार ने जीआरपी थाना जमालपुर को घटना की जानकारी देकर इंसाफ की गुहार लगाई.
परिजनों ने पांच लाख रुपये फिरौती के लिए अपहरण किए जाने की शिकायत की है. वहीं इस संबंध में रेल डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि अपहरण से संबंधित एक मामला संज्ञान में आया है. उसकी छानबीन की जा रही है. इस मामले में कजरा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एक युवक की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.छात्रा की बुआ ने बोला कि उनका भतीजा अपनी बहन को अपनी मौसी के घर धनबाद पहुंचा कर लौट रहा था. मसुदन रेलवे स्टेशन पर उसका हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया. भतीजे से ही बोला कि पांच लाख रुपये लाए या अपनी बहन को लाए. इसके बाद भतीजे ने फोन कर घर पर इसके बारे में बताया. ग्रामीण और परिवार वाले खोजने के लिए निकल गए. पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी थी.