अपराध के खबरें

बिहटा में फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में कर्मियों को बंधक बनाकर करीब नौ लाख की लूट, ग्राहक बनकर आए थे दोषी


संवाद 


जिले के बिहटा थाना इलाके में बाइक सवार हथियारबंद दोषियों ने शनिवार को दिनदहाड़े थाना से महज कुछ ही दूरी पर लूट (Bihta Robbery) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दोषियों ने श्रीरामपुर टोला के पास महिंद्रा फाइनेंस दफ्तर से कर्मियों को बंधक बनाकर करीब नौ लाख की लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी प्रारंभ कर दी. 

वहीं, इस घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल हो गया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 4 की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहले ग्राहक बनकर हथियार के साथ महिंद्रा फाइनेंस के ऑफिस में आए और कुछ कार्य को लेकर कर्मियो से बात करते हैं. इसके बाद अचानक अपराधियों ने हथियार निकालकर फाइनेंस के सभी स्टाफ को अपने कब्जे में लेकर मारपीट कर लॉकर में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने कैश काउंटर से करीब साढ़े आठ लाख और अन्य सभी कर्मियों के पर्स से करीब 15 हजार निकाल कर फरार हो गए. साथ ही जाते जाते अपराधियों ने सभी स्टाफ को धमकी दी कि पुलिस को जानकारी देने पर जान से मार देंगे.घटना के बाद मौके वारदात पर कई थाने की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस लूट की घटना को लेकर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के डोमनिया पुल से पहले श्रीरामपुर टोला के पास महिंद्रा फाइनेंस के दफ्तर में सुबह आधा दर्जन से अधिक अपराधी ग्राहक बनकर आए और फाइनेंसकर्मी को बंधक बनाकर करीब 8 लाख 50 हजार नकद और कर्मियों के पास से करीब 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. फिलहाल घटना को लेकर दफ्तर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है. पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live