इसके साथ ही जेडीयू से नाराज चल रहे विधायकों से भी आरजेडी संपर्क साधने का प्रयास करेगा.
बता दें कि बिहार में सियासी उलटफेर की जिक्र जोरों पर है. दिल्ली से लेकर पटना तक सियासी हलकों में खलबली बढ़ी हुई है. प्रदेश की सियासत में कभी भी सियासी समीकरण बदलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बोला जा रहा है कि नीतीश कुमार सरकार को लेकर कोई बड़े फैसले ले सकते हैं. हालांकि किसी भी दल के नेता इसे लेकर अधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी भी सरकार बनाने को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव दिख रही है. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं और रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.
वहीं, बिहार विधानसभा में मौजूदा आरजेडी के 79, बीजेपी 78, जेडीयू- 45, कांग्रेस-19, माले-12, 'हम'-04, सीपीआई-2, सीपीएम-02, एआईएमआईएम-1 और निर्दलीय-1 विधायक हैं.