एक तरफ अयोध्या में बड़ी तैयारी है तो दूसरी तरफ बिहार का नालंदा भी पीछे नहीं है. नालंदा में हवन एअनुष्ठान जोरशोर से जारी है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इंजीनियर प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में नालंदा के हिलसा को राममय कर देने की खास तैयारी की गई है. हवन एवं अनुष्ठान के लिए विशालकाय दीप तैयार करवाया गया है. बिहार के इस सबसे बड़े दीपक में लोग अपनी स्वेच्छा से तकरीबन 1500 लीटर तेल अब तक डाल चुके हैं. लेकिन लोगों की आस्था राम को लेकर इस कदर शबाब पर हैं अब भी हजारों हजार की संख्या में लोग इसलिए में तेल डालने के लिए कतारबद्ध हैं. नालंदा और हिलसा राम के नारों से गुंजायमान है. इस पूरे आयोजन को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने बताया कि यह देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है. न सिर्फ देश के करोड़ों सनातनियों का सपना साकार होने जा रहा है बल्कि राम की नगरी अयोध्या का कायाकल्प हो चुका है. आस्था के साथ सद्भाव एवं विकास का अद्भुत मॉडल तैयार है. जाहिर है इतने बड़े मौके पर बिहार भी पीछे नहीं है. इस अलौकिक अनुष्ठान के जरिए नालंदा के हजारों लोग अपनी आस्था प्रदर्शित कर रहे हैं।