बीजेपी प्रदेश दफ्तर में मकर संक्रांति पर पूरा आयोजन राम मय दिखा.
मकर संक्रांति के इस आयोजन में संगीत का भी प्रोग्राम रखा गया था. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तिमय का रंग बीजेपी के प्रदेश दफ्तर में दिख रहा था. चूड़ा-दही के भोज में लोगों ने भक्ति का भी आनंद लिया. बता दें कि नीतीश कुमार राबड़ी आवास आए तो तेजस्वी यादव ने हाथ जोड़कर गेट पर उनका स्वागत किया. निकलते वक्त मीडिया को बिना बयान दिए ही नीतीश कुमार चले गए. कारण जो भी हो लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों की हर मुलाकात अहम मानी जा रही है. हालांकि राबड़ी आवास में नीतीश दस मिनट ही रुके. खासकर बिहार में महागठबंधन के नेताओं में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है. देखने वाली बात होगी कि कैसे और कितना जल्दी सब कुछ तय होता है. सियासी भोज के पीछे अटकलों का बाजार भी गर्म है. हालांकि तेजस्वी ने सोमवार को एक बार फिर बोला कि नीतीश कुमार अप्रसन्न नहीं हैं. जब से महागठबंधन बना है तब से बीजेपी घबराई हुई है.