हालांकि बीजेपी उनके स्वागत के लिए पहले से तैयार है.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बोला कि आज प्रभु श्रीराम आ गए. आज हम सभी मिलकर पूरे भारतवर्ष के लोग स्वागत करते हैं कि श्रीराम फिर से अयोध्या की नगरी में राजा के रूप में स्थापित हो गए हैं. इसी क्रम में पत्रकारों के प्रश्न पर कि सुनील कुमार सिंह ने जेडीयू पर इल्जाम लगाया है कि वहां (जेडीयू में) सब गैंग हो चुका है. इस पर सम्राट चौधरी ने बोला कि जेडीयू के प्रवक्ता सुनील सिंह राममय हो चुके हैं. हम तो स्वागत करेंगे कि वो बीजेपी में आ जाएं.
बता दें कि सुनील कुमार सिंह जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता थे. त्यागपत्र देने का पत्र सोमवार को सामने आया है. हालांकि पत्र पर 7 दिसंबर की ही तारीख है. सुनील कुमार सिंह ने इल्जाम लगाए हैं कि जेडीयू को एक गैंग ने घेर रखा है. इस इल्जाम के बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बीजेपी में जा सकते हैं.