बिहार में सियासी खलबली तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अटकलबाजी का दौर तेज हो गया है. सियासी गलियारों में जिक्र है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए के साथ जा सकते है. जिसको लेकर अब तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की भी प्रतिक्रिया आई है.जब सम्राट चौधरी से पूछा गया कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में सम्मिलित होते है तो क्या बीजेपी उनका स्वागत करेगी. इसपर सम्राट चौधरी ने बोला कि उनके लिए दरवाजे एकदम बंद है, ये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोला, गृहमंत्री अमित शाह ने भी बोला हमने दरवाजा बंद ही रखा है. इसलिए जब हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने दरवाजा बंद रखा है तो हम खोलने वाले कौन होते है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बोला कि मैं परमानेंट बंद वाला व्यक्ति हूं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बोला कि नीतीश कुमार अब बिहार को बर्बाद कर रहे है.
वे एक घंटे में भी अगर सत्ता में है तो वो बिहार बर्बादी की तरफ जा रहा है.
वहीं परिवारवाद पर नीतीश कुमार के आक्रमण को लेकर सम्राट चौधरी ने बोला कि ऐसा उन्होंने कोई नया नहीं किया. वो पहले भी कई बार ऐसी जिक्रबाजी कर चुके है. वो बोलते तो अच्छे है और बहुत दिनों से बोल रहे है. तेजस्वी यादव को लेकर वो ये भी कह चुके है कि मेरा भतीजा बिहार का भविष्य, ये भी उन्होंने ही बोला है. आत्मा उनकी कब-कब परिवर्तित होती है ये खुद वो नहीं जानते है. ये दुर्भाग्य है.बता दें कि बिहार में आरजेडी और जेडीयू में दरार की अटकलें लगाई जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर आक्रमण बोला था. जिसको लेकर जिक्र है कि उन्होंने इशारों-इशारों पर आरजेडी पर निशाना साधा है. जिसके बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट ने इस मामले को और हवा दे दी है.