हम जेडीयू के साथ हैं जेडीयू हमारे साथ है.
मजबूती के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम कार्य कर रहे हैं.उधर बिहार के सियासी गलियारे में नीतीश कुमार को लेकर अटकलें तेज है कि फिर चौंकाने वाला निर्णय ले सकते हैं. बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार को ऑफर देने के प्रश्न पर तेजस्वी यादव मीडिया पर गुस्सा गए. बोलने लगे कि आप लोग कुछ भी चलाते रहिए, छापते रहिए, आपका एजेंडा है.
तेजस्वी यादव ने बोला कि आप लोग जो प्रश्न पूछ रहे हैं कोई जमीनी हकीकत नहीं है. बार-बार हमको जस्टिफाई करने की आवश्यकता नहीं है. आप एक बात समझिए कि बीजेपी का बिहार से सूपड़ा साफ होना तय है. जब से महागठबंधन बना है, जब से लालू यादव और नीतीश कुमार एक हुए हैं तब से बीजेपी पीड़ा में है. इस प्रकार की अफवाह उड़ाना, झूठी बात करना, झूठा एजेंडा चलाना, आप लोग (मीडिया) साथी बन रहे हैं तो अफसोस होता है.