अपराध के खबरें

बदली सरकार... प्रारंभ हो गया पोस्टर वार, RJD के विरुद्ध लिखा गया- 'डूबता बिहार... उड़ता परिवार'


संवाद 


बिहार में सरकार बदली और राजधानी पटना में पोस्टर वार प्रारंभ हो गया है. एक ओर आरजेडी सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को घेरने के प्रयत्न में जुटी है और अपने कार्य का क्रेडिट ले रही है तो वहीं एनडीए की तरफ से भी पोस्टर के माध्यम से वार किए जा रहे हैं. रविवार (28 जनवरी) की शाम राजभवन में शपथ ग्रहण हुआ तो देर रात्रि शहर को भी पोस्टर से पाट दिया गया. पटना के पुनाइचाक, हाईकोर्ट मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर और डाक बंगला चौराहे पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर लालू परिवार पर आक्रमण किया गया है.इस पोस्टर में लालू परिवार की कुछ पुरानी पिक्चरे लगाई गई हैं जो 1974 के आंदोलन के आसपास की हैं. उस समय लालू परिवार एक छोटे क्वार्टर में रहता था. लालू परिवार की स्थिति काफी ठीक नहीं थी. 

तस्वीरों में दिख रहा है कि राबड़ी देवी अपनी बेटियों के साथ कुछ-कुछ कार्य कर रही हैं 

तो लालू प्रसाद यादव चौकी पर बैठकर अपने बच्चों को गोद में लिए हुए हैं. एक पिक्चर वर्तमान स्थिति की भी लगाई गई है जिसमें तेजस्वी यादव केक काट रहे हैं. साथ में एक आलीशान भवन की पिक्चर लगाई गई है. पोस्टर के बीच में लिखा गया है "फर्श से अर्श तक". इस पिक्चर में सबसे ऊपर लिखा गया है, "चिंता बिहार का नहीं परिवार का, डूबता बिहार उड़ता परिवार."हालांकि पोस्टर किस पार्टी ने लगाया है इसकी चर्चा नहीं की गई है. इस पोस्टर के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि लालू प्रसाद यादव ने शुरू से अपने परिवार को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. यही कारण है कि लालू पर परिवारवाद को लेकर आक्रमण किए जाते हैं. बीते 24 जनवरी को नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर बोला था कि कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. उन्हीं के आदर्शों पर वह चल रहे हैं. उन्होंने भी अपने परिवार को नहीं बढ़ाया है, लेकिन कुछ लोग तो परिवार को ही बढ़ाने में लगे रहते हैं.बता दें कि नीतीश कुमार के इस बयान के बाद बिहार में सियासी भूचाल भी आया था और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट करके आक्रमण भी किया था. हालांकि कुछ घंटे बाद रोहिणी आचार्य ने उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live