बीजेपी वालों भगवान के प्रकोप से डरो.
" शक्ति सिंह यादव ने बोला कि चारों पीठ के शंकराचार्यों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने का फैसला इसलिए नहीं लिया, क्योंकि शास्त्र कहता है कि आधे अधूरे मंदिर में जाना प्रलय को आमंत्रित देने के बराबर है. अब बीजेपी वाले चारों शंकराचार्यों को भी देशद्रोही बोलेंगे क्या. हमारी माता-बहाने सभी धर्मो को पूजती हैं, लेकिन धर्म को कोई अपने बाप के जागीर समझेगा तो देश इस बात कतई स्वीकार नही करेगा. बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है. बता दें अयोध्या के राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इन दिनों राजनीति भी तेज है. अयोध्या में होने वाले इस भव्य प्रोग्राम को लेकर सियासी गलियारों से निरंतर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग सम्मिलित होंगे.