2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बिहार की महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Sarkar) में सम्मिलित दलों के बीच सीटों का बंटवारा होना है. हालांकि अभी तक यह नहीं हो सका है. निरंतर बोला जा रहा है कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस रहा है. कारण है कि महागठबंधन में सम्मिलित अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने अनुसार सीटें मांग कर रही हैं. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. बुधवार (17 जनवरी) की सुबह लालू यादव ने पत्रकारों को सीट शेयरिंग पर जवाब दिया.सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर लालू यादव ने बोला कि इतना जल्दी हो जाता है? भीतर में सब हो रहा. इस प्रश्न पर कि बोला जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार अप्रसन्न चल रहे हैं, आपने मकर संक्रांति पर इस बार टीका नहीं लगाया उनको इस पर लालू यादव ने बोला कि यह सब अलग बात है.
दरअसल महागठबंधन में आरजेडी और जेडीयू के साथ अन्य दल भी हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पार्टी 16 सीट जीत गई थी. अब नीतीश कुमार की पार्टी जब महागठबंधन में है तो इन 16 सीटों को लेकर साफ बोल दिया है किसी भी स्थिति वे इसे नहीं छोड़ने वाले हैं. जेडीयू का बोलना है कि अब जो 23 सीटें बच रही हैं उसमें आरजेडी अन्य दलों के साथ हिसाब कर ले.उधर कांग्रेस और वामपंथी दलों के नेताओं ने भी सीटों पर दावा ठोक दिया है. कांग्रेस 9 से 10 सीटों की मांग कर रही है. वामपंथी दलों में भाकपा की तरफ से तीन और भाकपा (माले) की तरफ से पांच सीटों की दावेदारी सामने आई है. ऐसे में इस प्रकार के दावों से साफ दिख रहा है कि महागठबंधन में सम्मिलित दलों के बीच सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. माना जा रहा है कि इसी माह सब कुछ तय हो जाएगा.