अपराध के खबरें

तोड़ने के लिए 10 करोड़ का ऑफर दे रहा था' राजद, JDU MLA के दावे के बाद बिहार में सियासी भूचाल, FIR दर्ज

 संवाद 

 बिहार में सियासी पारा फिर हाई हो रहा है। जदयू विधायक ने RJD नेताओं पर 10-10 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया है। 

सुधांशु शेखर ने एक FIR दर्ज करवाया है, जिसमें कहा गया है कि इंजीनियर सुनील की तरफ से महागठबंधन की तरफ आने के लिए उन्हें 10 करोड़ का ऑफर दिया गया था।

FIR में क्या है?

FIR कॉपी में लिखा है- 'मैं सुधांशु शेखर, विधायक, 31 हरलाखी विधान सभा क्षेत्र, मधुबनी पता वर्तमान फ्लैट न० 16/4, विधायक आवास, वीरचंद पटेल पथ थाना कोतवाली, जिला- पटना 800001 का निवासी हूँ। मैं जनता दल यूनाइटेड राजनितिक दल का सदस्य हूँ । वर्तमान में दिनांक 12.02.2024 को हमारे दल की सरकार का विश्वासमत प्रस्ताव पेश होना है। मैं अपने पार्टी के नीतियों के साथ मजबूती से खड़ा हूँ।'

सुधांशु शेखर ने लिखा- 'दिनांक 09.02.2024 को रात्रि 08.32 मिनट पर मुझे मेरे मेहमान रणजीत कुमार का हाजीपुर से मेरे मोबाइल न० पर वाट्सएप पर कॉल आया । उन्होंने मुझसे कहा कि इंजिनियर सुनील आये हैं, आपसे बात करना चाहते हैं। जब मैंने उनसे बात किया तो वे बोले कि आप महागठबंधन के साथ आ जाईये। अभी पांच करोड़ दे देते हैं और पांच करोड़ काम होने के बाद देंगे। नहीं तो मंत्री पद ले लीजिये। मैंने उनसे बाद में सोचकर बताते हैं, कहकर टाल दिया। उसने कहा कि कहियेगा तो हम डेरा पर आ जायेंगे, किदवईपूरी पटना में ही रहते हैं।'

 
JDU नेता ने लिखा- 'दिनांक 10.02.2024 को 10.11 बजे सुबह पूर्व मंत्री श्री नागमणि कुशवाहा के नंबर से वाट्सएप कॉल आया कि अखिलेश जी आपसे बात करना चाहते हैं, जल्द ही संपर्क करेंगे। पुनः एक घंटे के बाद 11.02 मिनट पर +32460220333 न० से इन्टरनेट कॉल आया। बात करनेवाले व्यक्ति ने अपना नाम अखिलेश बताया और स्वयं को राहुल गाँधी का करीबी बताया और कहा कि आप हमारे साथ आ जाईये एवं इसके बदले में जो भी आपका डिमांड होगा, पूरा होगा। विश्वासमत प्रस्ताव में हमारे गठबंधन का सपोर्ट कीजिये।'

उन्होंने लिखा- 'इसी तरह मेरे साथी विधायक श्री कृष्ण मुरारी शरण, 175 हिलसा विधानसभा, जिला नालंदा ने बताया कि उन्हें भी राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का दिनांक 30/31 जनवरी 2024 को फ़ोन आया जो कह रहे थे कि एक व्यक्ति आपसे सुबह में मिलेगा बात कर लीजियेगा। 

दुसरे दिन सुबह हिलसा क्षेत्र का ही रहनेवाला एक व्यक्ति उनसे मिला और कहा कि दिनांक 12.02.2024 को विश्वासमत प्रस्ताव में राजद के पक्ष में वोट करिए, आपको मंत्री पद दिया जायेगा या जितना पैसा डिमांड कीजियेगा, मिलेगा तो उन्होंने उस व्यक्ति को तुरंत घर से जाने के लिए कह दिया।'

निरंजन कुमार मेहता को भी धमकी दी

FIR कॉपी में आगे लिखा है- 'मुझे यह भी जानकारी मिली है कि मेरे पार्टी के माननीय विधायक श्री निरंजन कुमार मेहता को भी विश्वासमत प्रस्ताव में राजद के पक्ष में वोट करने के लिए प्रलोभन व धमकी दी गई है। इस सन्दर्भ में पूछने पर ज्यादा जानकारी दे सकेंगे।

इस पुरे प्रकरण में मेरे दल के विधायक डॉ संजीव कुमार परबत्ता विधान सभा की भूमिका संदिग्ध है। ये भी पार्टी के कई विधायकों को राजद के पक्ष में वोट करने के लिए प्रलोभन एवं धमकी दे रहे है।'

 
सुधांशु शेखर ने लिखा- 'मुझे साथी विधायकों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि मेरे दल के माननीय विधायक बीमा भारती, माननीय विधायक दिलीप राय को डरा धमका कर जबरन अपहरण कर लिया गया है ताकि दिनांक 12.02.2024 को होने वाले विश्वासमत प्रस्ताव में मेरे पार्टी के खिलाफ वोट देने के लिए मजबूर किया जा सके। 

उपरोक्त माननीय विधायकों के बारे में सभी संपर्क सूत्र एवं उनके परिवारजनों से पूछताछ करने पर अबतक उनका पता नहीं चल पाया है। ऐसी आशंका है कि मेरे दल के विधायक डॉ संजीव कुमार तथा राजद पार्टी से जुड़े इंजिनियर सुनील, निवासी किदवईपुरी, पटना एवं उनके अन्य अज्ञात सहयोगियों द्वारा आपराधिक षड्यंत्र कर उक्त अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है। अतः निवेदन है कि इस सम्बन्ध में अविलम्ब उचित कानूनी कारवाई करते हुए दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाए।'

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live