पूर्व चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज संगठन के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने अनुमान बताए हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए 100 सीट का आंकड़ा पार करना बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने न्यूज चैनल 'टाइम्स नाउ' के साथ बातचीत में यह बात कही। पीके ने कहा, 'इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 370 सीट तक पहुंचने की संभावना नहीं है। हालांकि, वह पश्चिम बंगाल में इस बार भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।'