ईडी की रेड के दौरान की कुछ पिक्चरे सामने आईं.
इसमें दिख रहा है कि ईडी के अधिकारी अगिआंव स्थित आवास में मापी करा रही है. आवास के भीतर उपस्थित पशुओं की भी गिनती की गई है. वहीं दूसरी तरफ पटना के दानापुर में भी विधायक के आवास पर भी टीम ने दबिश दी थी. चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज खंगाले गए. इसकी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन खबर है कि ईडी की टीम कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल-लैपटॉप अपने साथ ले गई है.बता दें कि पूर्व विधायक अरुण यादव और विधायक किरण देवी 30 जनवरी को होने वाली सीपीआई से पूछताछ के समन पर मेडिकल लीव पर हैं. पूर्व विधायक अरुण यादव किडनी की समस्या को लेकर सिंगापुर उपचार के लिए जाने वाले थे. उधर मंगलवार की अल सुबह छापेमारी की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को लगी सैकड़ों की संख्या में लोग अगिआंव स्थित आवास के बाहर पहुंच गए. नारेबाजी प्रारंभ कर दी.वहीं विधायक के भतीजे भीम यादव ने बोला कि जानबूझकर बीजेपी की तरफ से परेशान किया जा रहा है क्योंकि 2024 के लोकसभा का चुनाव नजदीक है. तेजस्वी यादव और लालू यादव के अरुण यादव काफी मजबूत सिपाही माने जाते हैं इसलिए उनको परेशान करने के लिए ईडी की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि अरुण यादव संदेश के पूर्व विधायक रह चुके हैं. बालू कारोबार से जुड़े हुए हैं.