अनूप नारायण सिंह
पटना। नीतीश कुमार के हनुमान के रूप में चर्चित राजनेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पूरे दलबल के साथ पटना के सड़कों पर निकले उनके साथ ढोल नगाड़े की गूंज के साथ हजारों की तादाद में जदयू के समर्थक भी थे जो नीतीश सरकार के विश्वास मत जीतने की खुशी में लोगों को मिठाइयां बांट रहे थे अबीर गुलाल लगा रहे थे।जदयू प्रदेश महासचिव और बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व सचिव अरविन्द सिंह उर्फ़ छोटू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई और शुभकामना दी है। बता दें कि सोमवार को नीतीश सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया।छोटू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक़रीबन 19 सालों से बिहार के लोगों की सेवा कर रहे हैं। अब एनडीए का हिस्सा बनने के बाद भी लगातार बिहार के जनता की सेवा करते रहेंगे। छोटू सिंह ने कहा पिछले 18 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जो काम किया है। उसे मिसाल के तौर पर देखा जाता है। केंद्र की सरकार के साथ दुसरे राज्यों की सरकारें भी उनका अनुसरण करती है। छोटू सिंह ने कहा की पिछले 8 सालों से बिहार में शराबबंदी लागू है। जिसकी वजह से खास कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जीवन में भी सुधार आया है।इस दौरान मौके पर रंजित झा,शिवशंकर निषाद,राजीव रंजन पटेल,संतोष कुशवाहा,पंकज पटेल, अमर सिंह जय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।