बिहार की सियासत में हालिया उठापटक के बाद सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता विरोधी दल चुन लिया गया है. जबकि आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह विरोधी दल के सचेतक होंगे. जानकारी के मुताबिक RJD की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभापति को पत्र लिखकर राबड़ी देवी और सुनील सिंह को मान्यता देने का अनुरोध किया था. उनके अनुरोध पर बिहार विधान परिषद के सभापति ने राबड़ी देवी को नेता विरोधी दल और आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह को बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के मुख्य सचेतक के रूप में मान्यता दे दी है.