परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े परिवार वाले और पुलिसकर्मी यह सब देखते रहे लेकिन किसी रोका नहीं.
जानकारी मिलने के बाद अन्य पुलिसकर्मी और बिहारशरीफ प्रखंड के बीडीओ अंजन दत्ता सेंटर पहुंचे. परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े परिवार वाले और परीक्षार्थियों को वहां से हटा दिया. हालांकि परीक्षार्थियों का बोलना था कि 9:30 तक एंट्री की उन्हें खबर थी. वो 9 बजकर दस मिनट पर सेंटर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही गेट को बंद कर दिया गया था.बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि लेट पहुंचने के बाद कुछ परीक्षार्थी बवाल कर रहे थे जिसकी जानकारी मिली थी. फिलहाल केंद्र के बाहर से परिवार वाले और परीक्षार्थियों को हटा दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि परीक्षार्थी जान बूझकर लेट से सेंटर पहुंचते हैं. बीडीओ ने साफ मना कर दिया कि दीवार फांदकर कोई परीक्षार्थी घुसा है. उधर सोहसराय थाना क्षेत्र में दीवार फांदकर परीक्षा भवन के भीतर कुछ परीक्षार्थियों ने प्रवेश किया. इस क्रम में सेंटर के बाहर खड़े लोगों पर पुलिस ने लाठी चटकाई.