पटना। बिहार के इकलौते निर्दलीय विधायक तथा जदयू भाजपा सरकार में साइंस टेक्नोलॉजी मंत्री बनाए गए सुमित कुमार सिंह ने आज अपने विभागीय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुमित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के विकास से समझौता नहीं किया जाएगा नीतीश कुमार विकास पुरुष है। खुद का मंत्रालय नहीं बदले जाने पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है और जिस विभाग को वे संभाल रहे हैं उनके काम को देखते हुए उन्हें तीसरी बार उसका प्रभार दिया गया है। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में मौजूदा सरकार को बहुमत प्राप्त है और सब कुछ ठीक-ठाक है। अपने विभाग की प्राथमिकता उसी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जो वादा जनता से किया गया है उसे पूरा किया गया है न्यूनतम सुपर बिहार के छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जा रही है प्लेसमेंट हो रहा है केंपस में बड़ी-बड़ी कंपनियां आकर छात्रों को रोजगार दे रही है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के सभी जिले में एक-एक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तथा 38 जिले में कुल 46 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित विगत 3 वर्षों में राज्य में 19 राजकिए इंजीनियरिंग कॉलेज तथा कुल 7 पॉलिटेक्निक नए संस्थान स्थापित किए गए। इस अवसर पर विभाग के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों ने भी गुलदस्ता देकर मंत्री सुमित कुमार सिंह का स्वागत किया। मंत्री सुमित कुमार सिंह के मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह भी मौजूद थे।