संवाद
सोमवार को बदलते मौसम के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी ने जहां एक और ठंड को बढ़ा दिया है वहीं दूसरे ओर मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।विगत दो दिनों से तीव्र गति से हवा चल रही थी और तेज धूप हो रही थी अचानक मौसम ने करवट बदली और रविवार सुबह हुई बूंदाबादी के चलते बुजुर्ग और नवजात शिशुओं, बच्चो को सर्दी,जुकाम ,बुखार जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
क्या कहते है चिकित्सक
बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी-जुखाम, खांसी, निमोनिया और फेफड़ों के संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है। सलाह दी जाती है कि बच्चों को रोज स्नान न कराएं, अगर बहुत जरूरी हो तो गर्म पानी से उनके शरीर को पोछें। बच्चों को गर्म कपड़े पहना कर रखें, अगर हवा चल रही हो तो धूप में न बाहर न बैठाएं।