हर देश की राजधानी, उस देश का सबसे खास शहर होता है, जहां से देश की सरकारें संचालित होती हैं और जहां से हर बड़े फैसले लिए जाते हैं. आमतौर पर हर देश की एक ही राजधानी होती है. भारत को ही ले लीजिए, हमारे देश की राजधानी नई दिल्ली है.
उसी प्रकार भारत के तमाम राज्यों की भी अपनी राजधानियां हैं. पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जिसकी एक नहीं बल्कि 3-3 राजधानियां हैं. क्या आप इस देश का नाम जानते हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं.
दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जिसकी 2 राजधानियां हैं. पर सिर्फ एक ही देश ऐसा है, जिसकी 3 हैं. इस इकलौते देश का नाम है साउथ अफ्रीका. अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिणी हिस्से में मौजूद इस देश की तीन राजधानियां हैं- प्रिटोरिया, केप टाउन और ब्लोएमफोनटीन Bloemfontein. आप भी इस सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ऐसा क्यों है कि साउथ अफ्रीका, 3 राजधानियों वाला देश है?
प्रिटोरिया (Pretoria) प्रशासनिक राजधानी है और यहां सरकार का एग्जिक्यूटिव पैनल बैठता है. राष्ट्रपति से लेकर कैबिनेट तक प्रिटोरिया में रहते हैं. प्रिटोरिया में ही अन्य सरकारी कार्यालय, और विदेशी एंबेसी भी मौजूद हैं. ये देश के उत्तर पूर्वी भाग में स्थित है और जोहेनसबर्ग के पास, गौटेंगा प्रांत में है.
केप टाउन को देश की विधायी राजधानी माना जाता है. यहीं पर साउथ अफ्रीका की नेशनल असेंबली मौजूद है और नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंस भी मौजूद है. ये देश के दक्षिण पश्चिमी भाग में मौजूद है. आबादी के आधार पर ये देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.
ब्लोएमफोनटीन (Bloemfontein) फ्री स्टेट प्रांत में है. ये देश के केंद्र में स्थित है और देश की न्यायिक राजधानी है. देश का सबसे बड़ा कोर्ट, और सुप्रीम कोर्ट ऑफ अपील भी यहीं मौजूद है.
क्यों है तीन राजधानियां
दक्षिण अफ्रीकी सरकार की न्यायिक शाखा ब्लोमफ़ोनटेन में इसलिए रखी गई क्योंकि ये देश के बिल्कुल केंद्र में था. प्रिटोरिया में फॉरेन एंबेसी इसलिए बनाई गई और कई सरकारी कार्यालय इसलिए रखे गए, क्योंकि आजादी से पहले भी ये सब कुछ उसी शहर में था.
ऐसा इसलिए क्योंकि प्रिटोरिया, देश के सबसे बड़े शहर जोहेनसबर्ग के पास था. अंत में केप टाउन को पारलियामेंट के लिए उपयुक्त इसलिए समझा गया, क्योंकि अंग्रेजों के दौर से यहां पर संसद थी.