इन दोनों विधायकों को हमने पार्टी से बाहर कर दिया है.
ये लोग कांग्रेस के सिंबल पर जीत के आए थे. मुरारी गौतम को तो महागठबंधन सरकार में कांग्रेस ने मंत्री बनवाया था. वहीं, विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायक अखिलेश सिंह के साथ दिखे.बता दें कि बिहार के विपक्षी 'महागठबंधन' के लिए नई मुसीबत मंगलवार को पैदा हो गई. कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के 3 विधायक बिहार विधानसभा के भीतर सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ जा बैठे. कांग्रेस के 2 विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ तथा आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी बीजेपी के साथ चली गई हैं. अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई और विधायक बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. वहीं, इसको लेकर बिहार में राजनीतिक खलबली बढ़ गई है. खूब जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगे रहे हैं.