सारण: गांव-गांव में सड़क कनेक्टिविटी जैसी यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के बाद अब सारणवासियों को अंतरराज्यीय जलमार्ग की सुविधा भी प्राप्त होने जा रही है. स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के प्रयास से यह फलीभूत हुआ है. केंद्रीय पतन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सोनपुर में गंगा तट पर कल्लू घाट के इंटरमॉडल टर्मिनल का उद्घाटन दीपजला कर किया.
गौरतलब है कि भारत के अंतर्देशीय प्राधिकरण के माध्यम से राष्ट्रीय जलमार्ग -1, भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग और एनडब्ल्यू -2 पर जलमार्ग के माध्यम से उत्तर पूर्वी क्षेत्र के साथ संपर्क में सुधार के लिए कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू की हैं. वर्ष 2019 में स्थानीय सांसद रुडी ने कल्लू घाट पर अंतर्देशीय जलमार्ग बनाने का प्रस्ताव सरकार को दिया था जिसका शिलान्यास 5 फरवरी 2022 को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ही किया था.