संवाद
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बवाल हो गया है। सरकारी जमीन (नजूल भूमि) में बने मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने को लेकर स्थानीय लोग भड़क गए हैं। क्षेत्र में आगजनी हो रही है। एक गाड़ी फूंक दी गई है। एसडीएम समेत नगर निगम कर्मी भी चोटिल हुए हैं। जहां तहां पथराव और मारपीट हो रही है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। अधिकारी लगातार स्तिथि को नियंत्रण करने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
बनभूलपुरा थाने पर भी पथराव किया गया है। थाने के बाहर खड़ी गाडियां फूंक दी गई हैं। पथराव में फंसी महिला पुलिसकर्मी को एक व्यक्ति ने अपने घर में शरण दी है। एक मीडियाकर्मी की भी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है।