बिना किसी राजनीति बैनर के खुद के दम पर बेगूसराय में 10 दिसंबर को 50000 से ज्यादा की भीड़ जुटाना वाले आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को लेकर अब यह चर्चा आम जनमानस में होने लगी है कि क्या विकास वैभव बेगूसराय से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।आईपीएस अधिकारी विकास वैभव की कहानी बताने से पहले दो कहानी और मैं बताऊंगा देश में चंबल की घाटी का नाम आप लोगों ने सुना ही होगा लेकिन मिनी चंबल बगहा को कहा जाता था जहां पर डकैतों का राज हुआ करता था साथ ही साथ रोहतास का किला आप लोगों ने नाम सुना ही होगा लेकिन आजादी के 50-55 साल बाद भी उसे रोहतास के किला पर कभी तिरंगा नहीं फहराया गया था बात है 2007 की जब विकास वैभव एक युवा आईपीएस अधिकारी बगहा जाते हैं और वहां पर डाकुओं का राज हुआ करता था विकास वैभव अपने कड़क छवि ईमानदारी और दिन-रात मेहनत करके जो है पूरे मिनी चंबल यानी बगहा के डाकुओं को जो है सलाखों के पीछे डाल देते हैं और यही कारण है कि बगहा में उन्होंने इतना बढ़िया काम किया इसलिए बगहा में एक चौराहे का नाम जो है वह विकास में बहुत चौराहा हैरोहतास में उनका ट्रांसफर होता है 2008 में उसके पहले रोहतास का किला पर कोई तिरंगा नहीं फरता था नक्सलवादियों का कब्जा हुआ करता था विकास वैभव वहां जाते हैं रात में ऑपरेशन करते हैं दिन में ऑपरेशन करते हैं लड़ते हैं और वहां पर आज सन महोत्सव मनाया जाता है बड़ा धूमधाम से मनाया जाता है और शान से तिरंगा वहां पर फहराया जाता है अभी दोनों कहानी क्यों बताया क्योंकि मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि आखिर विकास वैभव ने क्या किया है बिहार के लिए उनकी और कहानी अगर आपको जानी है तो गूगल पर जाकर सर्च मार सकते हम तो सिर्फ और सिर्फ एक परसेंट बताएं है। विकास वैभव 3 वर्षों से बिहार में बड़ी परिवर्तन के लिए एक मुहिम चला रहे हैं जिसका नाम है लेटस् इंस्पायर बिहार। लाख से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सक्रिय रूप से इस अभियान से जुड़े हैं शिक्षा के क्षेत्र में उद्योग के क्षेत्र में समाज सेवा के क्षेत्र में अलग-अलग विंग का गठन किया गया है जो बेहतर काम कर रहा है बिहार के बेगूसराय और आरा में दो बड़ा खुला आयोजन भी यह अभियान कर चुका है चर्चा है कि विकास वैभव बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे।कभी भी खुद उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर नहीं की है बिहार में 2047 तक बड़े बदलाव की एक बड़ा प्रोजेक्ट उन्होंने तैयार किया है इस दिशा में कार्य हो रहा है पर इंटरनल खबर है कि भाजपा ने बेगूसराय में उम्मीदवारों को लेकर जो सर्वे करवाया है उसमें विकास वैभव के प्रति सबसे ज्यादा लोगों ने समर्थन दिया है। राजनीति को ले कर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा भी है कि राजनीति गलत चीज नहीं है अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए। पर उनका लक्ष्य बिहार के लोगों को संगठित करके बिहार को अग्रणी राज्य बनाना है।