यह प्रवास संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष की योजनाओं की समीक्षा के लिए है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना नागपुर में विक्रम संवत 1982 (1925 ई.) को विजयादशमी के दिन की गई थी. आगामी वर्ष संघ स्थापना का शताब्दी वर्ष है. संघ का लक्ष्य है कि शताब्दी वर्ष तक संघ की शाखा प्रत्येक खंड में प्रारंभ हो. इसको लेकर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का प्रवास हो रहा है.बताया गया है कि यह वर्ष संघ का निर्वाचन वर्ष है. प्रत्येक 3 साल पर संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन स्वयंसेवक करते हैं. मोहन भागवत संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ आगामी 3 सालों के लक्ष्य पर जिक्र करेंगे. इसके साथ बीते 3 वर्ष में किए गए कामों की समीक्षा भी करेंगे. इस 4 दिन में कई प्रकार की बैठकें होंगी. 3 मार्च को सुबह डॉ. मोहन भागवत पटना महानगर के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे.