देश में लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी अबॉट (Tony Abbott) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है.
टोनी ने कहा कि पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के अब तक के बेहतरीन भारतीय दोस्त रहे हैं.
मैं चाहता हूं कि आगामी चुनाव में वह अच्छा करें. भारत एक जीवंत लोकतंत्र हैं और समय-समय पर इस देश में सरकार बदलती है. मैं भारतीय लोगों को कोई सलाह नहीं देना चाहता लेकिन मैं ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण से जानता हूं कि हम आगामी सालों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने को लेकर खुश होंगे.
'भारत तेजी से उभरती लोकतांत्रिक सुपरपावर'
टोनी अबॉट ने भारत को विश्व की तेजी से उभरती लोकतांत्रिक सुपरपावर बताते हुए कहा कि फिलहाल भारत पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध बहुत मजबूत हैं. भारत के साथ कारोबार करने का बेहतर तरीका ये है कि दोनों ही देश आपस में कारोबार करना बंद नहीं करने जा रहे.
अबॉट ने कहा कि दोनों देशों के बीच का संबंध बहुत मजबूत है और ये समय के साथ लगातार मजबूत हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों को नष्ट करने पर क्या बोले अबॉट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी अबॉट ने देश में हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करने की घटनाओं पर कहा कि हां मैं उन घटनाओं से वाकिफ हूं. मंदिरों के परिसर को खराब किया गया लेकिन मुझे लगता है कि एक छोटोे से अल्पसंख्यक समुदाय ने ये किया है.