एनडीए में कोई झमेला नहीं है.
आरजेडी को यह लगता है कि हम लोग आपस में लड़ेंगे और वो फायदा उठाएंगे तो यह उनकी गलतफहमी है.डिप्टी सीएम ने बोला कि बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए. बुजुर्ग हैं. अपने दिल की बात सुनें. किसी के दबाव में नहीं आएं. अपने पद की गरिमा को देखें. संवैधानिक पद का ख्याल करें. एनडीए सरकार में जब मैं स्पीकर था व नीतीश महागठबंधन के साथ गए तो मैंने त्यागपत्र दिया था. आगे उन्होंने बोला कि बिहार में गुंडाराज का खात्मा करना है. कानून व्यवस्था दुरुस्त करना है. कानून व्यवस्था दुरुस्त होगा तभी निवेशक आएंगे. तभी रोजगार मिलेगा. अब डबल इंजन की सरकार बिहार में बन गई है. सब कुछ ठीक हो जाएगा. वहीं, बीजेपी नेता से जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी को गृह मंत्रालय चाहिए? तो इस पर उन्होंने बोला कि विभागों के चक्कर में बीजेपी नहीं रहती है. बता दें एनडीए विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विधानसभा सचिव को दिया है.