आज से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पहले टाइटल का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।
मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा। IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी आज शाम मैच के शुरू होने से कुछ देर पहले 6:30 बजे शुरू होगी।
CSK की टीम नौवीं बार IPL के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। इससे पहले टीम 8 बार ऐसा कर चुकी है। टीम ने अब तक 10 फाइनल खेले हैं, इनमें 5 (2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023) टाइटल जीते हैं। वहीं RCB ने 16 सीजन में तीन फाइनल खेले लेकिन टीम को अब तक पहले खिताब की तलाश है।
*दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11*
चेन्नई सुपरकिंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और शिवम दुबे।
*इम्पैक्ट- मुकेश चौधरी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल।
इम्पैक्ट- आकाश दीप।