असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान तीसरे जगह पर रहे थे.
इस बार भी एआईएमआईएम ने अख्तरुल ईमान को टिकट दिया है. महागठबंधन में सीट समझौते के तहत इस बार भी कांग्रेस को किशनगंज सीट मिल सकती है. मुजाहिद आलम 2014 से नवंबर 2020 तक कोचाधामन से विधायक रह चुके हैं और जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.
जेडीयू ने वाल्मीकि नगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामैत, कटिहार से दुलालचंद्र गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुमार, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन, सिवान से विजयालक्ष्मी देवी, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नालंदा से कौशलेन्द्र कुमार और जहानाबाद से चन्देश्वर प्रसाद को ये टिकट दिया है.