लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इसके अनुसार, दुमका से प्रत्याशी बदला गया है. अब यहां सुनील सोरेन के बदले सीता सोरेन चुनाव लड़ेंगी. धनबाद से ढुल्लू महतो को टिकट मिला है. पीएन सिंह का पत्ता कट गया है. वहीं चतरा से कालीचरण सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. निवर्तमान सांसद सुनील सिंह का टिकट कट गया है. इसके अलावा, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, आरा से आरके सिंह, मंडी से कंगना रनौत, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, औरंगाबाद से सुशील सिंह को टिकट मिला है. पिलीभीत से जीतिन प्रसाद प्रत्याशी होंगे. वरूण गांधी का टिकट कटा है. बीजेपी ने एक्टर अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया है।