रोजी-रोटी कमाने के लिए कश्मीर जा रहे बगहा के 8 मजदूरों की मौत रामबन के पास एक दुर्घटना में हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी बोलेरो में सवार थे और यह वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं. घटना कश्मीर के एनएच 44 रामबन के समीप गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे की है. मिली जानकारी के पिपरासी के भैसाहिया निवासी इंद्रजीत बीन अपने सगे भाई अवधेश बिन ,चाचा हरि बिन, साला राजू बिन, बहनोई रामबिलास बिन, राजन बिन एवं विपिन मुखिया के साथ जम्मू से एक बोलेरो पर सवार होकर गुरुवार की देर रात कश्मीर की तरफ जा रहे थे.बताया जा रहा है कि मरने वाले दस लोगों में नौ लोग बिहार के बगहा के रहने वाले थे. रोजगार के लिए सभी लोग कश्मीर में रहते थे. सभी मजदूर एक गाड़ी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान कश्मीर के एनएच 44 रामबाण के समीप उनकी बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई जिससे ये हादसा हो गया. हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई. मृतक मजदूर बगहा के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे.बगहा के पिपरासी गांव के इंद्रजीत मुखिया के साथ अन्य सभी मजदूर बोलेरो से कश्मीर जा रहे थे. तभी बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. सभी लोग होली के बाद बगहा के पिपरासी प्रखंड के भैसहिया निवासी इंद्रजीत बिन के साथ अवधेश बीन, बहेरी स्थान निवासी राजू बीन और हरी बीन, नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया निवासी रामबेलास बीन और इनारबरवा गांव के विपीन मुखिया, राजन मुखिया और बगहा कैलाशनगर के राजकुमार बीन और साथ यूपी के सोहसा सिसवा निवासी संदीप बिन मजदूरी के लिए कश्मीर जा रहे थे. पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदहा के मुखिया पति कौशल किशोर उर्फ छेदीलाल ने बताया की मृतकों में अधिकांश मेरे ही पंचायत के लोग हैं.