टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क ने AI पर बेस्ड एक 'डेथ कैलकुलेटर' तैयार किया है. इस डेथ प्रीडिक्टर को लेकर दावा किया गया है कि ये किसी व्यक्ति के जीवन की अवधि को सटीकता से बता सकता है. आसान भाषा में कहें, तो ये डेथ प्रीडिक्टर किसी इंसान को बता सकता है कि वह कितने साल जीने वाला है? एक तरह इंसान को अपनी एक्सपायरी डेट ही मिल जाएगी. ये चैटजीपीटी जैसे एल्गोरिदम पर काम करता है.